द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान राज्य के 43 विधानसभा सीटों के लिए जनता मतदान कर रही है। वैसे तो राज्य के सभी बूथों में शांत और निष्पक्ष तरीके से मतदान हो रहा है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जमशेदपुर के एक बूथ पर कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई है। इस मामले में आजाद समाज पार्टी के एक कार्यकर्ता का आरोप है कि उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता लोगों पर जबरन अपने पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने संभाला मोर्चा
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 13 स्थित हनफीया स्कूल के मतदान केंद्र- 293, 294 में मतदान करते समय कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को हटाया। इस दौरान मारपीट के कारण आंशिक रूप से चुनाव प्रक्रिया बाधित हुई। लेकिन फिर स्थिति सामान्य हो गयी। पुलिस को मिली लिखित शिकायत
वहीं, इस हादसे के बाद बूथ पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही घटना में जख्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मजहर खान ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें जाहिद उर्फ भक्कू को आरोपी बनाया गया है,जो कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। मजहर ने आरोप लगाया है कि जाहिद ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया, इससे वह घायल हो गया। मजहर ने कहा कि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो उसकी भी जा सकती थी।
जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद का कहना है कि आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता लोगों पर अपने पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रहे थे। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई ।